भारत सरकार खेल विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस उत्सव सप्ताह के अंतर्गत आयोजित होने वाले खेल कार्यक्रमों के अंतर्गत जिम्नेज़ियम क्लब में खुली वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन राष्ट्रीय खेल दिवस 2023 के एएमयू गेम्स कमेटी समन्वयक प्रोफेसर अमजद मसूद ने फीता काटकर किया। तथा यहां उपस्थित गेम्स कमेटी के खेल प्रशिक्षकों, अधिकारियों एवं प्रतिभागियों ने फिट इंडिया अभियान को जन आंदोलन बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा निर्धारित फिट इंडिया की शपथ ली। जिम्नेजियम में संपन्न हुई वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में मथुरा, एटा, कासगंज, आगरा, अलीगढ़ एवं एएमयू के छात्रों सहित तीन दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न वर्गों में प्रतियोगिता में प्रतिभा कर विजेता बने। विजेताओं को नगद धनराशि सहित मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र जिमखाना क्लब के अध्यक्ष डा. जमील अहमद, कर्नल आर के सिंह पूर्व सैनिक ,असिस्टेंट डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन अरशद महमूद एवं एएमयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नवाब असद खान द्वारा प्रदान किए गए। निर्णायक मंडल में एएमयू जिम के पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद कलीम, आज़म खान रहे। टेक्निकल टेबल पर मिर्ज़ा वसीम बेग, कोच राकेश चौधरी ने अपनी ज़िम्मेदारी निभाई। इस अवसर पर भगत सिंह बाबा, बैडमिंटन कोच खुसरो मारूफ ,टीटी कोच मोहम्मद नवेद, फुटबॉल कोच सैयद तुफ़ैलुर रहमान ,पर्वतारोहण कोच मोहम्मद शहाब खान , एथलेटिक्स कोच रियाज अहमद, राइडिंग कोच इमरान खान शिवली ,वॉलीबॉल कोच सरदार हुसैन, मुमताज़ शेरवानी, मोहम्मद अली आदि उपस्थित थे।