Spread the love

आजादी का अमृत काल में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के डक पॉइंट पर कल्चर एजुकेशन सेंटर के समन्वयक प्रोफेसर एफ एस शीरानी एवं निदेशक मुजम्मिल हयात भवानी के निर्देशन में स्वतंत्रता दिवस पर आकर्षित एवं दिल को छू लेने वाले भावुक एवं गौरान्वित करने वाले कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से जी-20 देशों के लहराते हुए बीस झंडे एक साथ लगाए गए। एवं वसुदेव कुटुंबकम रूपी कमल के प्रतीक को अलग-अलग रंगों से सजाया गया। देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं वीर शहीदों के वंदन हेतु स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में अली ब्रदर्स , मौलाना शौकत अली, मोहम्मद अली, फ्रंटियर गांधी खान अब्दुल गफ्फार खान, मौलाना हसरत मोहनी, राजा महेंद्र प्रताप, एसएम टॉकी, सैफुद्दीन किचलू ,रफी अहमद किदवई, क़ाज़ी अदीब अब्बासी , अब्दुल मजीद ख़्वाजा आदि दर्जनों एएमयू छात्र रहे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्र पर देशभक्ति के गौरव गाथा का चित्रण संगीत के माध्यम से कल्चरल एजुकेशन के छात्रों द्वारा किया गया जिसे देख कर उपस्थित लोग भावुक होते हुए हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगे इसी क्रम में मेरी माटी मेरा देश के तहत मिट्टी से बने पांच सुंदर कलश में विभिन्न हालो एवं विभागों की मिट्टी रखकर पंचप्राण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में एएमयू कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज उनकी धर्मपत्नी एवं वूमंस कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर नईमा गुलरेज , रजिस्ट्रार एएमयू मोहम्मद इमरान आईपीएस ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन करते हुए देशभक्ति से सराबोर इस कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी प्राक्टर प्रोफेसर वसीम अहमद, एएमयू बिल्डिंग विभाग के इंजीनियर निजामी, इंजीनियर शादाब, एमआईसी लैंड एंड गार्डन सहित दर्जनों गणमान्य लोग शिक्षाविद, छात्र एवं छात्राएं सहित भारी संख्या में एजुकेशन सेंटर के सदस्य उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *