Spread the love
एएमयू में लैपटाप एवं स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया लैपटाप एवं स्मार्ट लैपटाप एवं स्मार्ट  वितरण योजना के तहत आज अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को 284 लैपटोप एवं स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। विश्वविद्यालय के डीन छात्र कल्याण के कार्यालय में आयोजित लैपटाप एवं स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में जिला प्रशासन के प्रतिनिधि एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार और छात्र कल्याण डीन प्रोफेसर अब्दुल अलीम द्वारा पीएचडी, बीटेक, एमए और बीई आदि के छात्र व छात्राओं को स्मार्ट फोन और लैपटाप का वितरण किया गया। प्रोफेसर अब्दुल अलीम ने बताया कि एएमयू छात्र व छात्राओं को प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गये लगभग 3 हजार लैपटाप और स्मार्ट फोन का वितरण विभिन्न संकायों के छात्र व छात्राओं को किया जा चुका है। इस दौरान एएमयू के नोडल अधिकारी डा. अब्दुस समद डिप्टी डीएसडब्लू प्रोफेसर विभा शर्मा व प्रोफेसर शाहुल हमीद के अलावा डा. जहांगीर चैहान, डा. मौहम्मद शाकिर, डा. जावेद आलम, डा. सबा जैदी और डा. अली इमरान उसमानी भी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *