Spread the love भारत विकास परिषद सुंदरम शाखा द्वारा शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम दो चरण में कियाl प्रथम चरण सर्वेश्वर सांई मंदिर एवं द्वितीय चरण महाराणा प्रताप पार्क पर सेवा प्रकल्प के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवा रश्मि सिंह के साथ मार्गदर्शन में सावन की एकादशी तिथि पर केला तुलसी, आंवला,शमी ,हार सिंगार, गुलहड़, बेल आदि पौधे रोपे गए साथ ही साथ जामुन, सहजन, एलेस्टोनिया, ऑर्केशिया, फिश पाम, सागवान, अमरूद, बढ़हल, नीम आदि के पौधे रोपे गए। साथ सभी बहनों ने इनके देखभाल का संकल्प लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप पर पधारी प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवा रश्मि सिंह ने बताया कि प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधो को बचाना अति आवश्यक है। इस अवसर पर सचिव माधवी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शशी शर्मा, महिला संयोजिका अर्चना कुलश्रेष्ठ, प्राची गुप्ता, सुभद्रा वार्ष्णेय और सुनीता पांडे सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं। Post navigation पुरुषोत्तम मास एकादशी पर गौ सेवा कर कमाया पुण्य करणी सेना ने रुकवाया धर्म परिवर्तन