

एक दिवसीय अन्तर्विद्यालय खो खो बालक वर्ग के टूर्नामेंट का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय मीरखपुर पुठियाँ के प्रांगण में प्रातः 11 बजे मुख्य अतिथि चरन सिंह पूर्व प्रवक्ता के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया गया। प्रतियोगिता में 6 विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ हुआ निर्णायक की भूमिका देवेंद्र यादव व लालू यादव ने निभाई। टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मैच यूपीएस पाठकपुरा एवं यूपीएस मीरखपुर पुठियाँ के मध्य हुआ जिसमें -9- 14 से मीरखपुर पुठियाँ ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया दूसरा सेमीफाइनल धनुवाँ इंटर कॉलेज एवं यूपीएस धरवार के मध्य हुआ जिसमें धनुवाँ इंटर कॉलेज ने 9-6 से जीत दर्ज की फाइनल में प्रवेश किया फाइनल में अति रोमांचक मैच में 10-08 से डॉ राममनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुवाँ विजेता उच्च प्राथमिक विद्यालय मीरखपुर पुठियाँ टीम उपविजेता रही।कार्यक्रम में वेदपाल यादव,, रामबहादुर बाबा, रवि यादव, कौशलेंद्र यादव, ऋषि, नितेश, सर्जन सिंह, अमरपाल यादव,उमेश चन्द्र यादव,आले रजा, विनय यादव, राजेश जादौन, सत्यनारायण प्रसाद,समेकित शिक्षा आदि सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित रहे।