Spread the love

एक दिवसीय अन्तर्विद्यालय खो खो बालक वर्ग के टूर्नामेंट का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय मीरखपुर पुठियाँ के प्रांगण में प्रातः 11 बजे मुख्य अतिथि चरन सिंह पूर्व प्रवक्ता के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया गया। प्रतियोगिता में 6 विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ हुआ निर्णायक की भूमिका देवेंद्र यादव व लालू यादव ने निभाई। टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मैच यूपीएस पाठकपुरा एवं यूपीएस मीरखपुर पुठियाँ के मध्य हुआ जिसमें -9- 14 से मीरखपुर पुठियाँ ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया दूसरा सेमीफाइनल धनुवाँ इंटर कॉलेज एवं यूपीएस धरवार के मध्य हुआ जिसमें धनुवाँ इंटर कॉलेज ने 9-6 से जीत दर्ज की फाइनल में प्रवेश किया फाइनल में अति रोमांचक मैच में 10-08 से डॉ राममनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुवाँ विजेता उच्च प्राथमिक विद्यालय मीरखपुर पुठियाँ टीम उपविजेता रही।कार्यक्रम में वेदपाल यादव,, रामबहादुर बाबा, रवि यादव, कौशलेंद्र यादव, ऋषि, नितेश, सर्जन सिंह, अमरपाल यादव,उमेश चन्द्र यादव,आले रजा, विनय यादव, राजेश जादौन, सत्यनारायण प्रसाद,समेकित शिक्षा आदि सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *