श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय अलीगढ़ में यूथ काउंसलिंग सेंटर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य और जीवन कौशल विषय पर जानकारी दी गई ।प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाते हुए अपने आपको संतुलित एवं तनावमुक्त रखना चाहिए तथा अन्य लोगों की सहायता करने के लिए तैयार रहना चाहिए । नोडल अधिकारी डॉक्टर तनु वार्ष्णेय ने कार्यशाला के उद्देश्य ,आयोजन की रूपरेखा व मानसिक स्वास्थ्य के विषय को विस्तार से बताया । इस अवसर पर डॉक्टर रजनी रानी ने छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को बताया उन्होने लाइफ़ स्किल ,विपरीत परिस्थितियों से मुक़ाबला करना, तनाव व चिंता को कम करने , मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के लक्षण एवं पहचान संबंधित प्रशिक्षण दिया। मनोविज्ञान विभाग से डॉ रेनू अग्रवाल ने बताया कि व्यक्ति के स्वास्थ्य होने से तात्पर्य व्यक्ति के समवेगिक, मनोवैज्ञानिक व सामाजिक रूप से स्वास्थ्य होने से है उन्होने मानसिक स्वास्थ्य को उन्नत बनाने के जीवन कौशल और मानसिक स्वास्थ्य की जाँच की गतिविधि कराई । डॉक्टर नेपाली ने छात्रों को सकारात्मक सोच रखने के लिए प्रेरित किया तथा बीएड डिपार्टमेंट के डॉक्टर रविन्द्र राजपूत ने छात्रों को संतुलित आहार के बारे में बताया ।कार्यशाला करने वाले सभी छात्रों को प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए ।कार्यशाला में महाविद्यालय के बीएड विभाग के छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।