डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर अलीगढ़ नोड ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश को रक्षा उत्पादों का केंद्र बनाने और एनसीआर से सटे अलीगढ़ को रक्षा उत्पादों का औद्योगिक हब बनाए जाने के उद््देश्य से खैर रोड अंडला पर डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना की गई है। यूपीडा द्वारा अब तक 25 निवेशकों को भूमि का आवंटन भी किया जा चुका है। इन्द्र विक्रम सिंह ने जनपद में जिलाधिकारी के पदीय दायित्यों को संभालते ही आवंटियों से संपर्क कर निरंतर कोशिश कर रहे हैं कि जल्द ही धरातल पर डिफेंस कॉरिडोर की परिकल्पना को साकार किया जा सके। डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को गति प्रदान करने के लिए निवेशकों, आवंटियों के साथ तीन बैठकें भी कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर स्थापना के लिए 6 नोड झांसी, चित्रकूट, जालौन, अलीगढ़, आगरा एवं कानपुर विकसित किए गए हैं। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के प्रयासों से अभी तक सर्वाधिक आवंटन एवं विकास कार्य अलीगढ़ नोड में ही हुआ है। बुधवार को जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निरीक्षण किया।डिफेंस कॉरिडोर में एमिटेक इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के स्वामी अमित शर्मा ने बताया कि धरातल पर अधिकतर कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सभी आवंटियों को मौके पर कब्जा भी दे दिया गया है। डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में सड़क, बिजली, ओवर हैड टैंक, चारदीवारी का निर्माण कार्य काफी समय पहले ही पूर्ण किया जा चुका है।