आजादी का अमृत महोत्सव समापन अवसर पर आयोजित ’’मेरी माटी-मेरा देश’’ अभियान के तहत कल्याण सिंह हैबीटेट सेन्टर में एक व्यक्ति-एक पुस्तक दान कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीएम ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अलीगढ़ के स्वतंत्रा संग्राम को परिलक्षित करती चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर जिला समन्वयक सुरेन्द्र शर्मा के कार्यों की प्रशंसा की। जिला पंचायतराज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने बताया कि जनपद की 867 ग्राम पंचायतों में से 518 में पुस्तकालयों का संचालन करा दिया गया है जहां छात्रों को फर्नीचर, विद्युत, इंटरनेट समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं आवश्यकता थी तो बस पुस्तकों कीं। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति-एक पुस्तक दान अभियान से जनपद में 10 हजार पुस्तकें एकत्रित करने का लक्ष्य है जिसके सापेक्ष लगभग 9000 पुस्तकें एकत्रित हो गयीं हैं। उन्होंने बताया कि पुस्तक एकत्रीकरण अभियान 30 अगस्त तक चलेगा जिसमें लक्ष्य से कहीं ज्यादा पुस्तकें प्राप्त की जाएंगी। उन्होंने बताया पुस्तक दान अभियान में नोएडा के रामवीर ग्रुप एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा 2500-2500, जिला पंचायतीराज विभाग द्वारा 2000, जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा 1500 पुस्तकों समेत अन्य दानवीरों ने अपना योगदान दिया है।