

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परीक्षा से पहले ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यकम के माध्यम से छात्रों से परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए संवाद करते हैं । इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिला कार्यकारिणी द्वारा रामघाट रोड, पीएसी के निकट स्थित उत्सव गार्डन में प्रात: 11 बजे से 2 बजे तक एग्जाम वारियर्स – चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के संयोजक गौरव शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में जनपद के लगभग पैंतीस विद्यालयों के 937 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में आये प्रदेश के राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान ने परीक्षा में जाने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामना प्रेषित की।चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर कक्षा 9-10वी के वर्ग में थ्री डॉट्स सेवा मार्ग विद्यालय के जय जादोन ने प्रथम, एसवीएम की भावना ने दूसरा व् ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की अनुष्का सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | वही सीनियर कक्षा 11-12वी वर्ग में थ्री डॉट्स सेवा मार्ग विद्यालय की जानवी, लगसमा इंटर कॉलेज के तुषार ने दूसरा व् थ्री डॉट्स सेवा मार्ग विद्यालय की वंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | इसके अलावा सभी वर्गों के प्रथम दस प्रतिभागियों को एक्सीलेंट आर्ट वारियर व् पच्चीस प्रतिभागियों को सुपीरियर आर्ट वारियर का पुरूस्कार दिया गया | कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी, नीतू चौधरी, हरेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र चौधरी, मनोज सिंह, चंद्रमणि कौशिक, शिवनारायण शर्मा, अनेकपाल सिंह, सुरेश सिंह, निशित शर्मा, पुष्पेन्द्र जादोन, विपुल भारद्वाज, अनुराग ठाकुर, संजय चौधरी, अनीता सिंह, सुधा सिंह सोनू प्रजापति दिगम्बर चौधरी आदि उपस्थित रहे |