Spread the love

डीएवी ग्राउंड पर अलीगढ़ डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे एडमिन कप का फाइनल रोमांचक मुकाबला गंगा क्रिकेट एकेडमी एवं बालाजी एकेडमी के बीच खेला गया ।मैच का शुभारंभ अलीगढ़ डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन के सचिव प्रदीप सिंह व हरिगढ़ वार्ष्णेय क्रिकेट क्लब के अंकुर साई एवं सोनू वार्ष्णेय के द्वारा टॉस करवा कर किया गया गंगा एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया |बल्लेबाजी करने उतरी बालाजी एकेडमी की शुरुआत बहुत अच्छी रही बाद में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें यतिन ने 36 प्रशांत ने 30 ऋतिक ने 24 रनों के सहयोग से 30 ओवर की समाप्ति पर 7 विकेट 202 रन बनाए गंगा एकेडमी की तरफ से आनंद ने 3 व मनोज ने 2 विकेट हासिल किए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी गंगा एकेडमी शुरुआत बहुत खराब रही 58 रनों पर 4 विकेट गिरने के बाद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज कुशल के 70 रन व अक्षत ने 41 रनों की पारी खेली इन दोनों खिलाड़ियों के विकेट गिरने के बाद मैच रोमांचक स्थिति में पहुंचा जिसको बालाजी एकेडमी ने 10 रनों से अपने नाम कर लिया बालाजी एकेडमी की तरफ से यतिन ने 36 रन बनाए और 21 रन दे कर 3 विकेट हासिल किए।यतिन को हरफन मौला प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ मैच बनाया गया।एडमिन कप टूर्नामेंट में ऋतिका माथुर को मेन ऑफ द सीरीज व बेस्ट बॉलर चुना गया ,बेस्ट बेस्टमैन लक्ष्य,बेस्ट फील्डर कुशाल, बेस्ट विकेट कीपर मयंक को मिला |डीएवी कॉलेज के प्रधानाचार्य विपिन वार्ष्णेय , व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष संतोष वार्ष्णेय व महामंत्री गोपाल राजपूत आयोजक सुमित एडमिन,अलीगढ़ डिस्ट्रिक्ट से नदीम सर व हरिगढ़ वार्ष्णेय क्रिकेट क्लब से विनयकांत, रूपम गुप्ता, अंकुर आनंद, नीरज वार्ष्णेय, तरुन सैमसंग ने दोनों विजेता एवं उपविजेता व उनके सभी साथी खिलाड़ियों को ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया।इस अवसर पर आयोजक सुमित एडमिन ,गंगा एकेडमी के प्रेसिडेंट सुशांत कुशवाह कोच विजय गुप्ता उपस्थित रहे|

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *