Spread the love

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने जनपदवासियों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह एक ऐसा शुभ अवसर है जब हम अपनी आराध्य देवी को प्रसन्न करने और मनोकामना पूर्ण करने के लिए घरों एवं मन्दिरों में मॉ दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ करते हैं। इस बार प्रदेश सरकार द्वारा मन्दिरों में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। नगर क्षेत्र के साथ-साथ तहसीलों में भी सभी एसडीएम द्वारा सरकार की मंशा के अनुरूप मन्दिरों एवं शक्तिपीठों में समुचित व्यवस्थाएं की गईं हैं। उन्होंने बताया कि चिन्हित मन्दिरों में सम्पूर्ण अवधि में दुर्गा सप्तशती के पाठ, देवी जागरण एवं देवी गायन के कार्यक्रम आयोजित किये जा रह हैं। अष्टमी एवं श्री राम नवमी के अवसर पर प्रमुख शक्तिपीठ एवं मन्दिरों में मानव, सामाजिक व राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार व जनसामान्य को जोड़ते हुए अखण्ड रामायण पाठ का भी आयोजन कराया जाएगा।
नवरात्रि के प्रथम दिन शासन की मंशा के अनुरूप कार्यक्रम सुनिश्चित कराने के लिए नोडल अधिकारी एडीएम सिटी मीनू राणा द्वारा नव दुर्गा मन्दिर नौरंगाबाद एवं श्री रामेश्वर महाराज जी लाल मन्दिर निरन्जनपुरी पहुॅच व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने मन्दिर पुजारी भगवानदास शास्त्री व उदासीन पंचायती एवं जितेन्द्र कुमार द्विवेदी से संवाद कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए नगर निगम को साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर चिन्हित मन्दिरों में कार्यक्रम व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *