Spread the love एडीए कॉलोनी सासनी गेट स्थित मां दुर्गा मंदिर पर शुरू हुई नई धार्मिक प्रथा के अंतर्गत और अधिक मास के शुभ दिनों के चलते मंगलवार को शिव विवाह का आयोजन क्षेत्रीय निवासियों के सहयोग से किया गया। मंदिर के व्यवस्थापक अशोक अग्रवाल ने बताया कि हर महा के प्रथम मंगलवार को धार्मिक पाठ जन सहयोग से कराया जाता है।पंडित राम प्रसाद के सानिध्य में पंडित मोंटी द्वारा सभी क्षेत्रीय भक्तों के सहयोग से शिव विवाह का आयोजन किया गया। महिला एवं पुरुष भक्तों ने शामिल हो कर शिव विवाह का आनंद लिया और धार्मिक संगीत भरे भजनों पर जम कर नृत्य किया। शिव विवाह पूर्ण होने के बाद सभी को प्रसाद (भोग) बांटा गया। गोपाल अग्रवाल,सुरेश चंद,नेत्र पाल शर्मा, राजीव अग्रवाल,भूपेश गुप्ता, राजीव शर्मा,रमेश चंद्र,राजेंद्र जौहरी, पिंकी लाला,उमा शर्मा,रमेश अरोड़ा, कमल जोहरी,विनय शर्मा,पूनम गुप्ता,डॉली गुप्ता,वंदना वार्ष्णेय, कंचन अग्रवाल, पुष्पा कश्यप,बतासो देवी, रमेश शर्मा,आनंद भारद्वाज,नीना सक्सेना,संजय सक्सेना,कुश अग्रवाल, तनुज अग्रवाल, मन्नत,वरुण अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, आदि भक्त मौजूद रहे। Post navigation राजनैतिक हिस्सेदारी के लिऐ वार्ष्णेय समाज ने भरी हुंकार अलीगढ के श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में 6 नये कोर्सों की प्रवेश प्रक्रिया हुई प्रारंभ