Spread the love उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के निर्देशानुसार अवैध रूप से विकसित कॉलोनियों का ध्वस्तीकरण किया गया। वाद सं0-112 A/27(2023-24) में विकासकर्ता राजकुमार सिंह पुत्र गंगा सहाय द्वारा स्थल ग्राम ल्हौसरा विसावन, पदम कोल्ड स्टोरेज के पीछे खैर रोड़, अलीगढ़ के क्षेत्रफल लगभग 15 बीघा में सीसी सड़क व अवैध प्लॉटों की बाउंड्रीवाल का अवैध विकास कार्य के विरूद्ध पारित ध्वस्तीकरण आदेश के क्रम में थाना लोधा पुलिस बल की उपस्थिति में सीसी सड़क व अवैध प्लॉटों की बाउंड्रीवाल आदि की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी है। प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माण विकास कार्य के विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाहियां जारी रहेगी। में निर्माणकर्ताओं, विकासकर्ताओं को निर्देशित किया जाता है कि अलीगढ़ विकास प्राधिकरण क्षेत्रार्न्तगत भूमि पर विधिवत तलपट मानचित्र स्वीकृत कराकर कॉलोनी विकसित करें। इसके साथ ही आम जनमानस को भी सूचित किया जाता है कि किसी भी अवैध कॉलोनी में भूखण्डों का क्रय-विक्रय न करें। Post navigation मां के दूध में होते हैं पोषक तत्व,जिनसे बच्चे का शारीरिक,बौद्धिक विकास होता है:डॉ.जौली वार्ष्णेय पढ़ाई-लिखाई के साथ बच्चों के व्यक्तित्व का भी होना चाहिए विकास:प्रधानाचार्य