Spread the love उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्राधिकरण की जोनल टीम द्वारा पवन कुमार सदानी व राम कुमार सदानी द्वारा स्थल सदानी फैक्ट्री के पीछे ग्राम हयातपुर वझेड़ा, भरतरी भॉकरी, गभाना, अलीगढ़ के भू-खण्ड क्षेत्रफल 11,375 वर्ग फुट में किये जा रहे अवैध फैक्ट्री के निमार्ण के विरूध योजित वाद सं0 471/27 (22-23) में पारित सील आदेश दिनांक 03.05.2023 के क्रम में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये किये गये फैक्ट्री के निर्माण को थाना गभाना पुलिसबल की उपस्थिति में आज दिनांक 14.06.2023 को निर्माण परिसर को विधिवत सील करने की कार्यवाही की गई। Post navigation भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा त्रिदिवसीय बाल संस्कार शिविर के प्रथम दिन का हुआ शुभारंभ डीएम ने लोनिवि एवं सेतु निगम के कार्यों की समीक्षा की