अलीगढ़ विकास प्राधिकरण प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव पर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस क्रम में सहायक मोहित नागर को ट्रांसपोर्ट नगर योजना को सफल बनाने में किए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित करने के लिए विशेष कार्याधिकारी शाल्वा अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। मोहित ने भी सभी अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विश्वास दिलाया कि वह विकास प्राधिकरण संस्था के लिए पूरे मन से कार्य करेंगे।