Spread the love उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के निर्देशानुसार अवैध रूप से विकसित कॉलोनी का ध्वस्तीकरण किया गया। वाद सं0-393/27(2022-23) में विकासकर्ता राधे श्याम, ग्राम-शाहपुर कुतुब, एन.एच.-91, अलीगढ़ क्षेत्रफल लगभग 16 बीघा में कच्ची सड़के एवं भू-खण्डों की नींव के विरूद्ध पारित ध्वस्तीकरण आदेश के क्रम में थाना रोरावर पुलिस बल की उपस्थिति में कच्ची सड़के एवं भू-खण्डों की नींव आदि की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माण, विकास कार्य के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई जारी रहेगी। इस क्रम में निर्माणकर्ताओं, विकासकर्ताओं को निर्देशित किया जाता है कि अलीगढ़ विकास प्राधिकरण क्षेत्रार्न्तगत भूमि पर विधिवत तलपट मानचित्र स्वीकृत कराकर कॉलोनी विकसित करें। इसके साथ ही आम जनमानस को भी सूचित किया जाता है की किसी भी अवैध कालोनी में भूखण्डों का क्रय-विक्रय न करें। Post navigation जेएन मेडिकल कॉलेज में फर्जी एमआरपी पर लाखों की ठगी में सौंपा ज्ञापन एएमयू बना चैंपियन,मथुरा के हरीश कुमार 210 किलो भार वजन उठाकर बनें चैंपियन