एथलेटिक क्लब समर कोचिंग कैंप का समापन समारोह हुआ ।इस अवसर पर प्रोफेसर शमीम साहब टीवी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट ने दत्त चीफ गेस्ट उपस्थित थे। उन्होंने फिजिकल एक्टिविटी की इंपॉर्टेंस के बारे में बच्चों को बताया प्रोफेसर जमीर उल्लाह प्रेसिडेंट एथलेटिक क्लब ने लोगों और गेस्ट का स्वागत किया ।प्रोफेसर अमजद अली रिजवी सेक्रेटरी यूनिवर्सिटी और पार्टिसिपेंट्स को मोटिवेट किया और बताया कि फिजिकल एक्टिविटी कितनी जरूरी है बच्चों के लिए बच्चों ने कुछ बॉलीवुड गानों पर डांस परफॉर्मेंस भी दी। इस अवसर पर 22 दिन लंबे चले कैंप में बेसिक बच्चों को बताए गए जैसे की दौड़, कूदना, फेंकना और कुछ स्पेसिफिक एक्सरसाइजेज के बारे में बताया गया।स्टूडेंट ने समर कैंप में हिस्सा लिया ।प्रोग्राम का संचालन नवेद अहमद ने किया। रियाज एयर टिकट हामिद सारे ताबिश रेहान फिरोज सुल्तान इकराम साजिद इकबाल और असलम इस इवेंट पर उपस्थित रहे।