“राष्ट्रीय खेल दिवस” के अवसर पर 8 वीं यू पी बटालियन, एनसीसी, अलीगढ़ के कर्नल अजय लुम्बा के दिशा- निर्देशन में जमुना खण्ड इण्टर कॉलेज टप्पल अलीगढ़ के एनसीसी कैडेट्स द्वारा इवेंट थीम् ” बी ए चैंप – नॉट चम्प “. के तहत गतिविधि – रन फॉर फिटनेस आयोजित की गयी। कैडेट्स ने इस दौड़ में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, दोनो एनसीसी प्रभारी, हवलदार कृष्ण कुमार, विद्यालय के अध्यापक आदि उपस्थित रहे। इस दौड़ में कुल 91 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।