Spread the love विज़न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रांगण में राष्ट्रीय कैडेट कोर के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में दो दिवसीय पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर शुक्रवार को विज़न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर के निदेशक राजीव वार्ष्णेय ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। मुख्य अतिथि को एनसीसी गाइड्स ने सैल्यूट एवं तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के आयोजन में उन्होंने पौधों के महत्व पर बड़ा बल दिया और बताया कि पौधे हमारे जीवन की अमूल्य निधि हैं। उनसे हमें ऑक्सीजन मिलती है, जो हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। वहीँ दूसरे दिन शनिवार को एआरटीओ अलीगढ़ प्रवेश कुमार ने कॉलेज परिसर में आकर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम में उन्होंने ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग है तथा प्रत्येक इंसान को अपने जन्मदिन या किसी खुशी के दिन या फिर त्योहारों पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाएं ताकि ग्लोबल वार्मिग को कम किया जा सके। Post navigation जनपद में 15 अगस्त तक 4406603 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य एनसीसी कैडेट्स, छात्र व शिक्षकों ने किया पौधारोपण