अलीगढ़ । नगर में कार्यरत एनिमल फीडर्स एनजीओ ने ,एक अनूठी पहल की शुरुआत करी है । एनिमल फीडर्स संस्था ने बेहद अनोखे ढंग से आवारा पशुओं की देखरेख की जिम्मेदारी उठाई। नगर में कई जगहों पर मिट्टी के बर्तन में पानी व खाने का इंतजाम किया गया और यह बर्तन स्थाई रूप से उसी जगह पर स्थापित कर दिए गए। नगर में सासनी गेट क्षेत्र से इसकी शुरुवात हुई और सोशल मीडिया से प्रेरित होकर अन्य लोगो ने भी अपने अपने घरों में पशु पक्षियों के लिए यह इंतज़ाम किए। संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष यश मणि जैन ने बताया की लोगो का इस उद्देश्य से जुड़ना ही कार्यक्रम की सफलता को दर्शाता है । इस पहल में संस्था से जुड़े कई वॉलंटियर ने भी भाग लिया । अभी तक लगभग २०० से ज्यादा मिट्टी के बर्तन स्थापित कर दिए गए है। यह कार्यक्रम सोशल मीडिया पर “बॉउल ऑफ़ जॉय” के नाम से सुर्खियों में आया, यह नाम कार्यक्रम के संदेश को लोगों तक पहुंचाने में भी कारगर साबित हुआ । अभी तक अलीगढ़ शहर के साथ साथ आगरा , चेन्नई , हरिद्वार , लुधियाना , गुरुग्राम , कानपुर के कमला टावर एवं लाल बंगला , नोएडा , अतरौली आदि स्थानों पर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ । इसी के साथ अलीगढ़ में सासनी गेट इलाके से शुरू हुआ यह कार्यक्रम कंवारी गंज, रमेश बिहार , खिरनी गेट , मंदिर नगला , पला रोड , हाथरस अड्डा , स्वर्ण जयंती नगर आदि स्थानों पर पूरा हुआ। सदस्यों से बातचीत के दौरान पता चला कि , एनिमल फीडर्स संस्था ज्यादा से ज्यादा लोगो तक इस पहल को पहुंचाना चाहते है और लोगो को इस नेक कार्य में सहभागी के रूप में जुड़ना ही हमारा संकल्प है। युक्ति गुप्ता, शंभू पंडित ,आर्ची गुप्ता , यश मणि जैन आदि लोगो की अहम भूमिका रही। जानवरो से प्रेम दिखाने के लिए ज्यादा मेहनत ना करके सिर्फ उनके खाने एवं पानी का ध्यान रखना भी बहुत फल देता है।