स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एनिमल फीडर्स संस्था ने आवारा पशुओं को भोजन प्रदान किया। इसके उपरांत सुबह करीब साढ़े आठ बजे सभी सदस्यों ने गांधी पार्क स्थित होटल धीरज पैलेस के सामने वैद्य पं इंद्रमणि जैन स्मारक तिकोना पार्क पर ध्वजारोहण के लिए एकत्रित हुए और सभी ने देश के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति का प्रदर्शन किया। संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष यश मणि जैन ने यह संदेश दिया कि देश के प्रति समर्पण का भाव सभी लोगो में रहना चाहिए और सभी जीवों के प्रतिसेवा भाव रखना चाहिए। इस कार्य की शुरुआत व्यक्तिगत स्तर पर हम सभी कर सकते है। इसके उपरांत सभी मौजूदा लोगो ने राष्ट्रगान गाया तथा आयोजन को सम्पूर्ण किया। स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में वैद्य पं इंद्रमणि जैन के परिवार जन युवराज मणि जैन, विशाल जैन, जिनविजय जैन, पंकज धीरज, प्रिया जैन, काजल धीरज, आराध्य मणि जैन, कियान मणि जैन भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की तैयारी पिछले हफ्ते से शुरू हो गई थी तथा सभी सदस्य जुझारू रूप से इस कार्यक्रम में लगे हुए थे। आयोजन में संस्था के समस्त पदाधिगण एवं संरक्षक पंकज धीरज भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में युक्ति , आर्ची, हिमाद्रि, शंभू पंडित , अनुज, केतन , गौरव एवं जैन परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।