अलीगढ़ जिले में आवारा पशुओं की देख रेख के लिए पिछले २ वर्षो से कार्यरत एनिमल फीडर्स संस्था द्वारा आवारा श्वानो की सुरक्षा की जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए 01अप्रैल को एंटी रेबीज़ टीकाकरण शिविर का आयोजन करने जा रही है। इस कार्यक्रम में चीफ़ वेटेरिनरी ऑफिसर बी पी सिंह मुख्य अतिथि तथा जॉइंट डायरेक्टर डॉ रमेश चंद्र व पशुधन अधिकारी दालचंद कुशवाह विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होंगे। जिले के कई इलाके जैसे सासनी गेट, बैंक कॉलोनी, महेंद्र नगर आदि में यह शिविर आयोजित किया जायेगा। वेटेरिनरी डॉक्टर विराम वार्ष्णेय भी शिविर में मौजूद रहेंगे। इ एनिमल फीडर्स के संस्थापक व अध्यक्ष यश मणि जैन ने बताया कि “आवारा जानवरों की सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन के साथ साथ रिफ्लेक्टिंग कॉलर भी पहनाए जाएंगे | जिले में सड़क दुर्घटना के मामलो की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।” बातचीत के दौरान संस्था के सदस्य युक्ति, गौरव, आर्ची , भूमिका , भरत, दक्ष आदि लोग मौजूद रहे। यह कार्यक्रम एक अप्रैल को सासनी गेट क्षेत्र में संपन्न होगा।संस्था के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने बताया कि एंटी रेबीज़ वैक्सीनेशन की डोज तीन महीने से बड़े श्वानों को ही लगानी चाहिए। पिछली बार भी यह शिविर आयोजित किया गया था जिसमे श्वानों को रेफ़्लेक्टिंग कॉलर भी पहनाये गए थे और वह सफल साबित हुआ, इस बार भी यही प्रयास रहेगा कि ज़्यादा से ज़्यादा श्वानों को रेफ़्लेक्टिंग कॉलर पहना सकें।