वार्ष्णेय पहल द्वारा गोपाल भैया एव शशांक वार्ष्णेय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का दसवां मैच वार्ष्णेय सम्राट एवं वार्ष्णेय टाइगर्स के बीच डीएस कॉलेज के क्रीडा स्थल पर खेला गया। जिसमें उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर वार्ष्णेय सम्राट ने 19 रन से शानदार जीत हासिल की। इस मैच में मैन ऑफ द मैच चित्रांश गुप्ता रहे। यह जानकारी प्रभारी विष्णु कुमार बंटी ने देते हुए बताया कि मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व डीएसपी एसपी वार्ष्णेय,पूर्व प्रॉक्टर एसवी कॉलेज महेश चंद्र वार्ष्णेय, पीएनबी बैंक के पूर्व चीफ मैनेजर अनिल गुप्ता व एडवोकेट मुकेश गुप्ता ने किया। वार्ष्णेय सम्राट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चित्रांश गुप्ता ने 58 रन एवं निर्भभ ने 17 रन के प्रमुख योगदान से 12 ओवर में 6 विकेट गवांकर 122 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। उसके जवाब में टाइगर्स की टीम राहुल शेंकी ने 30 रन एवं प्रदीप वार्ष्णेय ने 22 रन की मदद से 12 ओवर में 103 रन ही बना सकी। जिससे वार्ष्णेय सम्राट ने यह मैच 19 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच रहे चित्रांश गुप्ता को सेवक घी की तरफ से 1001 रुपए का नगद पुरुस्कार एवं भैय्यन ज्वेलर्स की और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया I इस मैच में अध्यक्ष अमित गुप्ता कोनार्क, महामंत्री अतुल राजाजी, कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता छोटू ,गौरव सीमेंट, चेतन वार्ष्णेय, यतेन्द्र वार्ष्णेय बिट्टू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।