जानकारी के अनुसार 19 दिसंबर 2022 को ट्रक द्वारा रिंकू पुत्र सतेंद्र निवासी छलेसर का एक्सीडेंट ट्रक द्वारा रामघाट रोड तुलसी डेयरी के पास अतरौली में हुआ था जिसको तुरंत सीएचसी अतरौली में दिखाया वहां से एएमयू के JNMC मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ रेफर किया था और दिनांक 20 दिसंबर 2022 को रिंकू का देहांत हो गया था, पुलिस को लिखित सूचना दे दी गई थी तब से आज तक कोई भी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है, पोस्टमार्टम होने के बावजूद, रिंकू की पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट आज तक परिजनों को नहीं दी गई है, परिजन मेडिकल से लेकर अतरौली चक्कर लगाकर हार थक कर आज एसएसपी से कार्यवाही करने की मांग की गई है।
गोधा निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र जय प्रकाश ने बताया की आज वो अलीगढ़ आए और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी से मिले और भतीजे की एक्सीडेंट में हुई मौत के विषय में मिले और अतरौली पुलिस द्वारा प्रथम सूचना प्राथमिकी (एफआईआर) अबतक दर्ज न करने और कोई भी संतुष्ट कार्यवाही ना करने के विषय में मिले जिस पर एसएसपी महोदय ने पूरा आश्वासन दिया है कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी।