वर्तमान सत्र में राजा महेंद्र प्रताप सिंह से सम्बंध समस्त महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने की ओर है पिछले कई वर्षों से निर्धारती सीटों पर महाविद्यालय एडमिशन लेते आ रहे हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रेवश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद छात्रों का प्रवेश यह कह कर रद्द किया जा रहा कि विश्वविद्यालय ने महाविद्यालयों की सीट कम कर दी है। विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीगढ़ महानगर के कार्यकर्ता महानगर मंत्री अंकुर शर्मा के नेतृत्व में छात्र विरोधी कुलपति का पुतला दहन किया गया। पुतले की सूचना पाकर थाना गांधी पार्क फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गई। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जब पुतला दहन करने लगे तो पहले से मौजूद पुलिस ने पुतला छीनने का प्रयास किया। महानगर मंत्री अंकुर शर्मा ने बताया 2019 में जब राष्ट्रवादी सरकार द्वारा अलीगढ़ मण्डल के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय से त्रस्त छात्रों को निजात दिलाने के लिए अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की घोषणा की। जिससे अलीगढ़ मण्डल के छात्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी। लेकिन जब अलीगढ़ के महाविद्यालय अगर विश्वविद्यालय से संबंधित थे उस वक्त इन महाविद्यालयो में बीए 780, बीएससी 720, बीकॉम 240 व एलएलबी में 240 सीटे कुछ इस प्रकार थी लेकिन इस 2023-24 सत्र में कुलपति एवं कुलसचिव की मिली भगत से अलीगढ़ के एडेड महाविद्यालयों में ये सीटे बीकॉम और एलएलबी घटा कर कम कर दी गई। इस से कारण इन महाविद्यालयों में आने वाले किसान, गरीब एवं मध्यम वर्ग से आम वाले छात्र कम फीस में न पढ़कर उन स्वपोषित महाविद्यालयों में प्रेवश लेने के लियर ढकेला जा रहा है।