अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीगढ़ महानगर के द्वारा युवा पखवाड़े के निमित्त श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के क्रीडा मैदान में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।वल
प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यार्थी परिषद अलीगढ़ महानगर उपाध्यक्ष डॉ.ओसवाल चाहर ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।महानगर उपाध्यक्ष डॉ. ओसवाल चाहर ने बताया कि युवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित होने वाले इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए सभी यहां एकत्रित हुए हैं। सभी को शुभकामनाएं दी।इस दौरान प्रमुख रुप से प्रदेश संयोजक जतिन वार्ष्णेय, महानगर मंत्री अंकुर शर्मा, महानगर सेवार्थ विद्यार्थी प्रमुख डॉ ललित कटारा, सागर मौर्य, नीतीश कुमार, गौरव प्रताप, चिराग सक्सैना, दिवाकर वार्ष्णेय, प्रशांत सिंह, पीयूष भारद्वाज, मुकुल उपाध्याय, चिराग भारद्वाज, सूरज शर्मा, समीर यादव, धर्मेंद्र कुमार, मोहित कुमार आदि कार्यकर्ता एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।