मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं केन्द्रीय पशुपालन मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला एवं पशुधन मंत्री उ.प्र. सरकार धर्मपाल सिंह, केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर जी द्वारा पूरे प्रदेश में मोबाइल वेटरिनरी यूनिट का शुभारंभ एवं प्रदेश के पशुपालकों को सम्बोधित किया गया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण चंडौस के गांधी स्मारक इंटर कालेज में किया गया।
जनपद में एमएलसी डॉ मानवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा मोबाईल वेटरिनरी यूनिट (MVU) का शुभारंभ फ्लैग आफ कर किया गया।जनपद में इस सेवा के लिए उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी को नोडल अधिकारी भी बनाया जाएगा। एमएलसी द्वारा पशुपालन विभाग के समस्त पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस योजना का संचालन पूरी गाईडलाईन के अनुसार किया जाए।सीवीओ ने मोबाईल वेटरिनरी यूनिट का संचालन शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं विभागीय अधिकारियो को पशुपालको के हितो के लिए योजना के गाइडलाइन के अनुरूप कार्य करने के लिए निर्देशित किया।कार्यक्रम में डॉ योगेन्द्र सिंह पंवार, अपर निदेशक पशुपालन, डॉ बीपी सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, कुंवर बहादुर सिंह, उपजिलाधिकारी गभाना उपस्थित रहे। सूचना विभाग की एल ई डी वैन द्वारा कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग की गई।