Spread the love

श्यामकुंज स्थित एम0एल0डी0वी0 पब्लिक इण्टर कालेज में बसंत पंचमी के अवसर पर रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त, पूर्व प्रधानाचार्या शैलकान्ता गुप्ता, प्रधानाचार्या पूनम वार्ष्णेय, प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता (एड0) द्वारा माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना कर किया गया।ज्ञान और विद्या की देवी माँ सरस्वती को समर्पित इस दिन का महत्व बतलाते हुये संस्था के डायरेक्टर व डी0आर0बी0 इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त ने कहा कि पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की, उस समय जीवन तो था परन्तु स्वरों का अभाव था। सृष्टि को स्वरों से सुसज्जित करने के लिये आज के ही दिन माँ सरस्वती का आवाहन किया गया था। माँ सरस्वती ज्ञान, संगीत और कला की देवी है।विद्यार्थियों द्वाराबसंती रंग के फूलों से मन-मोहक आकृतियां बनायी गयीं।इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त द्वारा सर्टीफिकेट एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में उप-प्रधानाचार्या शाजिया रफीक खान, कार्डिनेटर, रेखा जादौन, काजोल वार्ष्णेय, ललिता पाठक, प्राची शर्मा, मुस्कान शर्मा, निधि शर्मा, सारिका गुप्ता, रिया जैन, मोनिका दुबे, मानसी वर्मा, ज्योति शर्मा, प्रियंका जैन, निधि अरोरा, संजय मिश्रा, मौ0 दानिश, सुनीता राय, अंकित वार्ष्णेय, कमल कान्त शर्मा, ज्योति सिंह, जीतू अरोरा, पुनीत वार्ष्णेय, पुनीत कुमार गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद, सत्यवती आदि का सहयोग रहा।अन्त में संस्था के डायेरक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *