Spread the love पर्यावरण शुद्धिकरण हेतु वैश्विक स्तर पर चलाए जा रहे पौधारोपण माह के तहत विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने फलदार व औषधीय महत्व के पौधों लगाए। अपने सम्बोधन में शिक्षक भुपेन्द्र सिंह ने विद्यालय के कैडेट्स को पौधों के औषधीय गुणों की जानकारी दी। उनसे इस वर्ष रोपित किये गए कम से कम एक पौधे को गोद लेकर उसकी देखभाल करने की भी अपील की। जिससे पौधारोपण अभियान को सार्थक हो सके। इस अवसर पर उपस्थित 8 यूपी बटालियन के सूबेदार महेश कुमार, बीएचएम राजेंद्र सिंह व हवलदार प्रेम सिंह ने कैडेट्स के साथ मिलकर बिल्व-बेल, अर्जुन, अन्जीर्ब, बरगद, आदि के पौधेरोपित किये। नए पौधों के रोपण के साथ-साथ कैडेट्स ने इस सप्ताह में रोपित पौधों की साफ-सफाई, नराई- गुडाई भी की, तथा सपोर्टिंग स्ट्रिप भी बांधी। इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स अर्जित, वैभव, गुड्डु, वंश, हर्षित, अंकित, इंद्रपाल, समीर, प्रतीक आदि ने पौधारोपण में विशेष सहयोग किया। Post navigation कार्यकारिणी बैठक स्थगित:अधिकारी नहीं है गंभीर- पांडे भाजपा पार्षद दल ने नगर आयुक्त को दिया मांग पत्र