Spread the love वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जिला न्यायालय का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर (नोडल अधिकारी न्यायालय सुरक्षा) कुलदीप सिंह गुनावत, सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी लाइन्स पुनीत द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय अशोक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक प्रज्ञान, निरीक्षक यातायात एवं न्यायालय सुरक्षा में लगे अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें। न्यायालय परिसर में प्रवेश द्वारा पर विधिवत चेकिंग की जाये। न्यायालय परिसर में प्रवेश करते समय सभी व्यक्तियों की सघन तलाशी ली जाये जिससे कोई अवांछनीय वस्तु न्यायालय परिसर में न जा सके । कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से शस्त्र लेकर न्यायालय परिसर में प्रवेश न करें । हवालात व गार्द ड्यूटी में लगा पुलिस बल सक्रियता व सतर्कता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करें । न्यायालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को नियमित चेक करें । पेशी के समय बन्दीयों की सुरक्षा में मानक के अनुरूप पुलिस बल की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें । कुख्यात बन्दीयों पर विशेष निगरानी रखें । न्यायालय एवं बन्दीयों की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को समय-समय पर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में ब्रीफ किया जाये । समय समय पर न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की आकस्मिक चेकिंग अवश्य की जाये । अतिरिक्त डीएफएमडी आदि लगायें । छुट्टी पर रिप्लेसमेंट कर्मी तत्काल दें। बार के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करे। समस्त परिसर का भ्रमण कर डयुटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। Post navigation स्काउट गाइड टीम का राज्य पुरस्कार में हुआ चयन मिठाई के नमने जांच के लिए संग्रहित किया