
पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में अधिवर्षता आयु पूरी कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधि0/कर्म0गण को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर एवं माल्यार्पण कर उनके खुशहाल जीवन एवं लम्बी आयु की कामना करते हुए विदाई दी गयी एवं उनके परिवारीजनों को भी पुरस्कृत किया गया।एसएसपी द्वारा सेवानिवृत्त कर्मियों के कार्यकाल की सराहना करते हुए भविष्य के बारे में शुभकामनाएं दी गईं। सेवानिवृत्त हुए अधिकरी कर्मचारीगण की सूची निम्नवत है- एफएसएसओ महेन्द्र पाल शर्मा,vउ0नि0 सत्यवीर सिंह, उ0नि0 सोमपाल सिंह, उ0नि0 रमेश चन्द्र, उ0नि0 श्रीनिवास, उ0नि0 अरविन्द कुमार, उ0नि0 कृपाल सिंह (एलआईयू), म0उ0नि0 मुन्नी देवी (एलआईयू), मुख्य आरक्षी वृजेश कुमार, मुख्य आरक्षी चालक राजेश कुमार, मुख्य आरक्षी उमेश चन्द्र, अनुचर सुरेन्द्र कुमार शुक्ला को विदाई दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात/ग्रामीण मुकेश चन्द्र उत्तम, क्षेत्राधिकारी द्वितीय/ अ0पु0अ0 पुनीत द्विवेदी (IPS) व सेवानिवृत्त हुए अधि0/कर्म0गण के परिजन उपस्थित रहे ।