Spread the love अतरौली के एसडी कॉलेज ऑफ साइंस में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जहां विद्यार्थियों के संग शिक्षकों ने योग दिवस पर विभिन्न आसन किए। संस्था में रॉकडांस क्लासेज से योगा प्रशिक्षिका रूही सक्सेना ने सभी को योगा में सूर्य नमस्कार, प्राणायाम एवं ध्यान आदि कराने के साथ योग के लिए प्रेरित भी किया l वहीं एसडी कॉलेज के निदेशक डॉ. पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि योग मानव जीवन में अहम योगदान रखता है योग करके ना सिर्फ शरीर को फिट रखा जा सकता है बल्कि खुद को शांत भी रखा जा सकता है l मौके पर गोविंदा बंसल, शकील खान, राजेश कुमार, नाजिया खान, कपिल शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे। Post navigation चला अवैध अतिक्रमण अभियान-वसूला जुर्माना-कल गांधी पार्क से बारहद्वारी तक चलेगा पहल वारियर्स ने पहल लीजेंड्स को हराकर पहुँची सेमीफाइनल में