Spread the love श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय अलीगढ़ में एक छात्र कल्याण प्रकोष्ठ कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में एसपी ट्रैफिक मुकेश उप्पल ने जीवन में मैनेजमेंट के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए डिग्री कॉलेज में इंडक्शन प्रोग्राम की बहुत आवश्यकता है। विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य चुनने में कॉलेज के वातावरण की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य धीरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थियो को अपने जीवन में लर्निंग को हमेशा महत्व देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह एक जीवन भर चलने वाली प्रक्रिया है। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया तथा छात्र-छात्राओं को नई शिक्षा नीति में वोकेशनल प्रोफिशिएंसी के महत्व के बारे में बताया। इसी के साथ, नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत क्रेडिट सिस्टम एवं सब्जेक्ट चयन की जानकारी हेतु श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में चार दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम का आरंभ हुआ। जिसके प्रथम दिवस में बीए, बीकॉम और बीएससी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को महाविद्यालय से जुड़ी समस्त गतिविधियों की जानकारियां प्रदान की गई एवं नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत फैकल्टी का चयन करना, सब्जेक्ट का चयन करना एवं परीक्षा पद्ति के बारे में जानकारी प्रदान की गई। प्रोग्राम के आरंभ में प्रोफेसर रमेश कुमार विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग ने नई शिक्षा नीति के तहत फैकल्टी के चुनाव एवं सब्जेक्ट की अनिवार्यता के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को समझाया। मुख्य अनुशासन अधिकारी, डॉ. वीना उपाध्याय ने विद्यार्थियों को अनुशासन से जुड़े नियमों की विस्तार से जानकारी दी। पुस्तकालय प्रभारी डॉ पंकज चौधरी ने विद्यार्थियों को लाइब्रेरी की सेवाएं एवं नियमों की जानकारी दी। Post navigation खराब लाइट व्यवस्था पर हुए ख़फ़ा नगर आयुक्त-लाइट प्रभारी की लगाई क्लास सनातन संस्कृति को फैलाने के लिए करना चाहिए सुंदरकांड-ममता सिंह