
श्री वाष्र्णेय महाविद्यालय में 28 फरवरी को इनरव्हील क्लब ऑफ़ मंज़ूरी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ,शिविर का शुभारंभ विधालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर अरुण कुमार गुप्ता ने फीता काट कर किया, अध्यक्ष रत्नेश शाह ने गणेश जी को नमन करते हुए प्राचार्य, NSS विभाग केअक्षय कुमार, मलखान सिंह अस्पताल से आई टीम व प्रीति गुप्ता, मोहित सुधांशु, भूपेन्द्र,रुद्र,अरविंद आदि सदस्यों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया।प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार गुप्ता ने सभी बच्चों को अपने उद्बोधन में कहा कि रक्तदान करना परम धर्म है उन्होने सभी को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया. महाविद्यालय के NSS के विभाग के सहयोग से 25 यूनिट रक्तदान किया गया जिन बच्चों ने किया उनको एक सार्टिफिकेट तथा स्वल्पाहार दिया गया। कार्यक्रम के क्रियान्वयन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ तनु वार्ष्णेय तथा डॉक्टर अक्षय का विशेष सहयोग रहा।विष्णु,नीलम,तुषार,हिमांशु,हर्षित,योगेश, निकिता आशु,मयंक,आकाश,अभिषेक,प्रतीक आदि छात्र छात्राओं ने रक्त दान किया.
जैड पी सुनीता वार्ष्णेय एवं अध्यक्ष रत्नेश शाह द्वारा भी रक्तदान किया गया।प्राचार्य अक्षय ,अस्पताल की टीम को अध्यक्ष द्वारा स्मृति चिन्ह भी दिए नाटक नाटक गए।इस अवसर पर सीजी आर पूजा सोमानी जैड पीसी सुनीता वार्ष्णेय, लता गुप्ता , अलका गर्ग, युक्ति अग्रवाल, प्रेरणा तोमर,शिखा बंसल,रशिम सुह्रद, अर्चना कुलश्रेष्ठ, वंदना गुप्ता आदि उपस्थित रहे।