अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में एक फीचर फिल्म की शूटिंग की जा रही है, जो दरसगाह के संस्थापक सर सैयद अहमद खान के शांति के संदेश को उड़ान देगी। एएमएल प्रोडक्शन की फिल्म की शूटिंग इन दिनों अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) कैंपस में चल रही है. फीचर फिल्म के निर्देशक दानिश जावेद के मुताबिक, इस फीचर फिल्म का नाम ‘तेरे इश्क में’ है, जिसकी लगभग पचास प्रतिशत शूटिंग एएमयू कैंपस में होगी, जबकि बाकी नैनीताल, मुरादाबाद और अन्य जगहों पर शूट की जाएगी.
स्थान निर्देशक ने कहा कि यह फिल्म सर सैयद अहमद खान के शांति के संदेश पर आधारित है, यह सर सैयद के शांति के संदेश को उड़ान देगी. फिल्म की कहानी शांति पर है जिससे पता चलेगा कि एएमयू में शांति पर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का सेमिनार आयोजित होता है। इसमें भाग लेने के लिए दुनिया के अन्य देशों से छात्र आते हैं। इस फिल्म की कहानी सेमिनार में भाग लेने वाले दो छात्रों की है। शांति पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की शूटिंग एएमयू के ऐतिहासिक केनेडी ऑडिटोरियम में होगी। सवाल का जवाब देते हुए निर्देशक ने कहा कि कवि शहरयार (अखलाक मोहम्मद खान) का इस कहानी से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन फिल्म का किसी जीवित किरदार से कोई लेना-देना नहीं है.