एनिमल फीडर्स संस्था जो कि पिछले ढाई साल से निरंतर आवारा पशुओं को भोजन प्रदान करने का कार्य कर रही है, ने रविवार को आवारा पशुओं के प्रति बढ़ती क्रूरता के विरुद्ध चल रही मुहिम के अंतर्गत जन सामान्य में जागरूकता बढ़ाने एवं कौशल विकास के उद्देश्य से आवारा पशुओं के लिए प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करवाया। इस शिविर में वेटेरिनरी डॉ विराम वार्ष्णेय का महत्वपूर्ण योगदान रहा। डॉ विराम ने संस्था के सभी सदस्यों एवं प्रतिभागियों को प्राथमिक उपचार करने के सहज तरीको से अवगत करवाया । यह कार्यक्रम एनिमल फीडर्स कार्यालय पर आयोजित हुआ। शहर से बाहर रह रहे संस्था के अन्य सदस्यों एवं प्रतिभागियों के लिए यह ट्रेनिंग ऑनलाइन मोड में करवाई गई।सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया। यश मणि जैन , संस्थापक एवं अध्यक्ष ने बताया कि अपने आस पास के पशुओं के देखभाल की जिम्मेदारी हम सभी लोगो की है ,वहीं मीडिया प्रभारी राम सारस्वत ने बताया की हमारा इस शिविर का आयोजन करने के पीछे आमजन को जागरूक करना है, की वह आवारा पशुओं का प्राथमिक उपचार कैसे कर सकें. कार्यक्रम में युक्ति,आर्ची, शंभू पंडित,गौरव यादव,दक्ष,ग़ज़ल, मान्या एवं अन्य लोग मौजूद रहे।