Spread the love अलीगढ़ | महानगर में कार्यरत ऐनिमल फीडर्स संस्था जो कि पिछले तीन वर्षों से निरंतर आवारा जानवरो को भोजन प्रदान करने का कार्य कर रही है, ने भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम गांधी पार्क स्थित होटल धीरज पैलेस के सामने वैद्य पं इंद्रमणि जैन स्मारक तिकोना पार्क पर आयोजित किया गया । माना जाता हैं कि अपने जीवन के विशेष दिनों को कुछ खास तरीकों से मनाया जाना चाहिए , इसी सोच के साथ संस्था के सदस्य गौरव यादव ने अपना जन्मदिन गरीब लोगो को खाद्य सामग्री भेंट करके मनाया। संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष यश मणि जैन से बातचीत के दौरान पता चला कि माह में कम से कम एक बार हमारी संस्था जरूर खाद्य वितरण समारोह का आयोजन करवाती है , इस आयोजन के माध्यम से हमे आम जनता की सेवा का सुअवसर प्राप्त होता है जिसके हम आभारी है। एनिमल फीडर्स संस्था पिछले तीन वर्षों से निरंतर खाद्य वितरण समारोह का आयोजन कर रही है ।आज के आयोजन में युक्ति, शंभू , गौरव , अनुष्का , आर्ची, अनुज आदि लोग मौजूद रहे। एनिमल फीडर्स संस्था के सदस्यों ने बताया कि आज का यह कार्यक्रम सफल रहा और लोगो की भी भागीदारी रही। Post navigation एडीए ने आठ बीघा में बने अवैध कालोनियां को किया ध्वस्त आशा कार्यकर्ताएं स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ : जिलाधिकारी