ऐनिमल फीडर्स संस्था जो कि पिछले करीब 3 वर्षों से अलीगढ़ जिले में आवारा पशुओं की सेवा में कार्यरत है। संस्था 20 जुलाई को धीरज पैलेस कॉम्प्लेक्स स्थित सिटी क्लब में संस्था की तीसरी वर्षगांठ मनाई जाएगी। बातचीत के दौरान संचालिका युक्ति गुप्ता ने बताया कि 20 जुलाई को सामाजिक कार्यों से जुड़े सभी संस्था एवं समाजसेवी को आमंत्रित किया जाएगा एवं उनके सराहनीय कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा । समाज में कई लोग किसी न किसी उद्देश्य को लेकर काम कर रहे हैं, उन सभी के जज़्बे और कोशिशों की ऐनिमल फीडर्स संस्था सराहना करती है। वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष यश मणि जैन ने बताया कि 20 जुलाई को संस्था के 3 वर्ष पूरे हो रहे हैं, इसी के साथ टीम के सदस्य इस 3 वर्ष के सफर व संस्था द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी सभी के साथ बांटना चाहते हैं। इस मौके पर संस्थापक एवं अध्यक्ष यश मणि जैन और युक्ति गुप्ता ने बैठक आयोजित कर जानकारी दी। युक्ति, आर्ची , शंभू ,गौरव , अनुष्का आदि सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।