उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला इकाई इगलास का व्यापारी सम्मेलन दोपहर 1:00 से शारदा कोचिंग सेंटर महेंद्र नगर इगलास पर संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कमल गुप्ता ने की इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल (पूर्व सांसद )ने कहा कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के कारण खुदरा व्यापारी रसातल में जा रहा है इसे रोकने के लिए जबरदस्त आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया है।प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भेजा गया है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग को हटाइये, भारत के सात करोड़ खुदरा व्यापारियों और उनके कर्मचारियों को बचाइए ।कॉरपोरेट घराने जब घर-घर बेचेंगे माल ,तब खुदरा व्यापारी की दुकान होगी बदहाल।बनवारी लाल कंछल* ने कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रदेश का सबसे बड़ा एवं सबसे पुराना व्यापारिक संगठन है जो कि व्यापारियों के हितों की लड़ाई लंबे समय से लड़ताआ रहा है ।इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष कमल गुप्ता ने सभी व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने-अपने बाजारों में व्यापार मंडल को मजबूत करें सभी व्यापारी एकता बनाए रखें किसी भी सर्वे छापों से डरने की जरूरत नहीं है। व्यापार मंडल किसी व्यापारी का शोषण उत्पीड़न नहीं होने देगा।सम्मेलन में उपस्थित जितेन शर्मा अध्यक्ष इगलास हरिकांत महामंत्री कपिल अग्रवाल कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश अग्रवाल उपाध्यक्ष गुलशन बंसल बेसवा जगदीश अग्रवाल गोरई दिनेश अग्रवाल गोरई विनीशकुमार मडराक ज्ञानेंद्र गोंडा,अशोक कुमार प्रदेश संगठन मंत्री बृजेश तोमर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश लोधी जिला महामंत्री वीरेंद्र कुमार जिला कोषाध्यक्ष ने भी सम्मेलन को संबोधित किया।