उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला इकाई अलीगढ़ द्वारा ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में एस, डी, एम,गभाना को प्रधानमंत्री मोदी के नाम प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवम जिला अध्यक्ष कमल गुप्ता द्वारा व्यापारियों के साथ एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि आपने अपने कौशल और बुद्धिमत्ता से पूरे संसार मे भारत का नाम आसमान की उचाईयों पर पहुचाने का अतुलनीय कार्य किया है जो पूर्व में किसी प्रधानमंत्री ने नही किया था । इसके लिए मेरी एवम भारत के 7 करोड़ व्यापारियों की तरफ से आपको कोटि-कोटि बधाई ।ऑनलाइन ट्रेडिंग से भारत के 7 करोड़ व्यापारियों और उनके कर्मचारियों का जीवन रसातल में जा रहा है।आपसे अनुरोध है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग हटाइये,सात करोड़ व्यापारियों का जीवन बचाइए।सौ-पचास कारपोरेट घराने जब घर-घर बेचेंगे माल़ तब खुदरा व्यापारी का जीवन होगा बदहाल । इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गभाना अध्यक्ष, प्रवेन्द्र राणा ,चंडौस अध्यक्ष बेभव आर्य,बरौली अध्यक्ष अशोक दिवाकर,संजीव अग्रवाल, राहुल शर्मा, पवन गुप्ता, मुकेश गर्ग, मोनू पंडित, दुर्गेश गोयल, यामीन कहा ,राकेश गोविल इत्यादि काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।