Spread the love
दवा व्यापारियों की मंगलवार को एक अत्यंत आवश्यक बैठक एवं प्रेस वार्ता का आयोजन आगरा रोड स्थित एक होटल में किया गया जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन के महासचिव सुरेश गुप्ता द्वारा की गई।इस दौरान महासचिव सुरेश गुप्ता ने दवा विक्रेताओं को आ रही समस्याओं पर विचार व्यक्त किए और बताया कि नशा उन्मूलन के क्षेत्र में सरकार द्वारा केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट फेडरेशन का भी सहयोग लिया है तथा इस विषय पर लगातार कार्य किया जा रहा है औऱ अपने सभी दवा विक्रेताओं को भी उन्होंने आगाह किया कि बिना बिल के कोई भी दवा न खरीदें तथा बिना डॉक्टर के पर्चे के कोई भी दवा विक्रय ना करें साथ ही उन्होंने दवा विक्रेताओं के एक ज्वलनशील मुद्दे पर भी बात की।उन्होंने कहा कि ऑनलाइन व्यापार से दवा विक्रेता बहुत परेशान तथा त्रस्त हैं सरकार का ध्यान दवा विक्रेताओं की तरफ बिल्कुल भी नहीं है यद्यपि सरकार की उपलब्धियां और सभी क्षेत्रों में हैं परंतु दवा विक्रेताओं की ओर सरकार का ध्यान केंद्रित करने के लिए 30 जुलाई 2023 को एक प्रदेश स्तर की मीटिंग गाजियाबाद में आयोजित की जा रही है औऱ इस मीटिंग में उत्तर प्रदेश की सभी जिला इकाइयों को सम्मिलित करेंगे तथा उसमें मुख्य अतिथि के रुप में दयाशंकर दयालु मंत्री फूड एंड ड्रग विभाग को आमंत्रित किया गया है।इतना ही नहीं इस बैठक में सभी लोगों की आम राय लेकर ऑनलाइन के विरोध में प्रदेश भर में बंद का आह्वान किया जाएगा तथा जनता में यह संदेश दिया जाएगा कि ऑन लाइन व्यापार से आम ग्राहक को उचित दवाइयां प्राप्त नहीं होती हैं उसमें नकली दवाइयां आने का अंदेशा बढ़ जाता है जबकि ड्रग एक्ट में ऑनलाइन दवा व्यापार का कोई भी प्रावधान नहीं है।मीटिंग में जिलाध्यक्ष राजीव सिंह ने सभी का आभार जताया जबकि यहां रीजन अध्यक्ष भूपेंद्र वार्ष्णेय,महामंत्री आलोक वार्ष्णेय,जिला चेयरमैन सुनील कुमार राना,कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार कोचर,संगठन मंत्री यतेंद्र गुप्ता, मीडिया प्रभारी बृजेश कुमार वार्ष्णेय, रवि गुप्ता,संजय वार्ष्णेय,आदिल रिजवान,अमित बालाजी,अनिल वर्मा औऱ शिवचरण लाल गुप्ता आदि दवा व्यापारी बैठक में सम्मिलित हुए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *