ओज़ोन सिटी में महिलाओं ने महिला दिवस बहुत धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया कार्यक्रम का प्रारंभ ओजोन रेसिडेंट्स महिला शक्ति की सचिव मीनाक्षी सिंह द्वारा अतिथियों से दीप प्रज्वलन के माध्यम से प्रारंभ हुआ l अध्यक्ष गीतांजलि शर्मा ने सभी अतिथियों,एवम सदस्यों का स्वागत किया ।मुख्य संरक्षक अनीता जौहरी ने कविता के माध्यम से सभी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। मुख्य अतिथि कल्प लता चंद्रहास,विशिष्ट अतिथि अंजली सिंह नायब तहसीलदार,नीलम श्रीवास्तव की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा और भी बढ़ा दी।मंच संचालन प्रीति शर्मा ने किया।महिला दिवस पर अतिथियों ने अपने उदगार कविता एवम भाषण के माध्यम से प्रकट कर के सभी महिलाओं को महिला दिवस की बधाई दी।
शालिनी श्रीवास्तव द्वारा सरस्वती वंदना पर अत्यंत मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया, राखी,अंजू संगीता ,ऋतु,मधु ने महिला सशक्ति करण पर नृत्य प्रस्तुति दी।नीलम अवस्थी,गुंजन भारद्वाज,मंजू मीरा मिश्रा ने कविता व संस्मरण द्वारा महिला दिवस की बधाई दी।अतिथियों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किए गए|नीतू सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।इस अवसर पर मुस्कान,प्रियाशी, मीनू,ममता,सोनिका,अंजली, अनुपमा,प्रियंका,पुष्पलता, सोनम,शिखा,पूनम,पूजा,रेणु, अंजू,नीलम,सीमा,सोना, आरती,नालंदा,गीता आदि उपस्थित रही l
