Spread the love ओजोन सिटी के चैयरमेन प्रवीण मंगला ने सांसद के विशिष्ट अतिथि होने पर मंत्री के कार्यक्रम का बहिष्कार किया।उन्होंने बताया कि आज होने वाले वैश्य समाज के प्रोग्राम में नहीं जाऊंगा क्योंकि इसमें सांसद अलीगढ़ विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच साझा करेंगे। जो कि हमारे मोदी और योगी के विकास के मॉडल पर बाधक हैं। अलीगढ़ के लिए सांसद ने 9 साल में कुछ नहीं किया। और सबसे बड़ी बात वैश्य समाज के प्रोग्राम में सांसद का क्या काम हम अपनी बात नंदी तक कैसे रखते दूसरों के प्रोग्राम को हाईजैक करना कोई सांसद से सीखें, दो-तीन साल पहले भी जब ओम बिरला को मैं दिल्ली से लेकर आया था वैश्य समाज के प्रोग्राम में, हवाई जहाज खराब होने की वजह से हम रोड से आ रहे थे और 2:30 घंटे पहले से ही लेट थे। उसके बाद सांसद ने, हमारे काफिले को जट्टारी में 20 मिनट रोका, उससे भी पेट नहीं भरा तो खैर में फिर से 20 मिनट के लिए रोका था। उसके बाद भी वैश्य समाज 3:30 घंटे तक वेट करता रहा, सांसद जी अपने दलबल के साथ ऐसा हमेशा करते हैं, विवेक सारस्वत भी इस प्रोग्राम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बुलाए गए हैं। वह भी हमारे योगी के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के विरोधी हैं। उनको क्या हक है ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट मैं एमओयू साइन करने वालों से यह पूछने के लिए कि यह इन्वेस्टमेंट आप कहां से लेकर आएंगे इसलिए मैं इस कार्यक्रम पुरजोर से बहिष्कार करता हूं Post navigation स्वर्ण जयंती नगर में हरियाणा वाले डिपार्टमेंटल स्टोर का हुआ भव्य शुभारम्भ अतिक्रमण अभियान को लेकर नगर निगम की कुनीतियों के विरुद्ध व्यापार मंडल करेगा आंदोलन -प्रदीप गंगा