Spread the love हल्के फुल्के विवाद के बाद प्रशानिक पहल और ओजोन के प्रबुद्धजनों द्वारा बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर की 132वीं जयंती बड़े धूम धाम से मनाई गई। ओजोन सिटी के सर्व समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा स्वयं पहल कर विवाद को खत्म करते हुए जाति धर्म और असमानता से ऊपर उठकर कार्यक्रम संपन्न कराया। अंबेडकर जयंती सहित अब सर्व समाज के विभिन्न कार्यक्रम,त्योहार,जयंती , धार्मिक कार्यक्रम या अन्य सामूहिक कार्यक्रम एक निश्चित पार्क A2 में सर्वसम्मति से हुआ करेंगे। कार्यक्रम में सर्व समाज के बुद्धजीवियों की उपस्थिति ने एक मिसाल कायम कर दी है। अंबेडकर जयंती को मनमाने में ओजोन ग्रुप के सीएमडी प्रवीण मंगला जेएमडी संजीव मदान और क्लब मैनेजर कमाल अख्तर ने प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से कार्यक्रम में सहयोग किया जिसकी प्रशंसा कार्यक्रम आयोजकों ने की। साहित्यकार और भीम चरित मानस के रचयिता और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमर सिंह राही ने डॉ अंबेडकर जीवन संघर्ष पर काव्य पाठ किया। बकौल सोसाइटी सचिव हर्ष कुमार(संजय) डॉ अंबेडकर के ज्ञान और महानता की गहराई को समझना आकाश की लंबाई नापने जैसा है। बॉलीवुड गीतकार अवनीश राही द्वारा स्वयं की रचना ” मैं बाबा का संविधान हूं, संसद भवन से बोल रहा हूं” की भावपूर्ण प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम संचालन आयोजक प्रभु सिंह सुमन ने किया।कार्यक्रम में तेजवीर सिंह,पूनम दीक्षित ,सुनहरी लाल गौतम, डूंगर सिंह, गीतकार नवनीत सागर, मंगल वार्ष्णेय, डाॅ वी.के.सिंह, कप्तान सिंह यादव,मुकेश कुमार एडवोकेट, राजकुमार, विशाल कुमार,अध्यक्ष हमबीर सिंह,जयंती प्रसाद सुमन,अजीत बघेल, करन सिंह,मुकेश कुमार, बी के निगम, संतोष कुमार,कैलाश रतन आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। Post navigation मानव जीवन के लिए पर्यावरण का संरक्षण करना बहुत जरूरी है:रणवीर सिंह वार्ष्णेय मंडल का 23वां वार्षिकोत्सव मनाया धूमधाम से, किया सम्मान