ओबीसी आरक्षण पर भारतीय ओबीसी महासभा के द्वारा चिंतन मंथन कार्यक्रम सौभाग्य मंडप किशनपुर तिराहा रामघाट रोड अलीगढ़ में आयोजित किया गया । जिसमे ओबीसी समाज के समस्त विद्वान उपस्थित रहे । भारतीय ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एकेश लोधी ने कहा कि सरकारी नौकरियों में जो ओबीसी के पद खाली पड़े हुए हैं उनको सरकार तत्काल भरे और जातिगत जनगणना भी नहीं करा रही है । वहीं भारतीय ओबीसी महासभा के जिला प्रभारी अलीगढ़ ओमेंद्र कुमार ने बताया कि अगर सरकार इसी तरीके से अपनी मनमानी करेगी तो भारतीय ओबीसी महासभा पूरे देश में जन आंदोलन करेगी । वहीं भारतीय ओबीसी महासभा की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश यादव ने कहा कि सरकार तत्काल रूप से अलीगढ़ नगर निगम महापौर की सीट अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए घोषित करे ।बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष एकेश लोधी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गीता लोधी , महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश लोधी , राष्ट्रीय महासचिव महेंद्र लोधी, प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर मुकेश यादव, जिला प्रभारी अलीगढ़ ओमेंद्र कुमार मथुरिया, जिलाध्यक्ष उमेश यादव व अन्य ओबीसी विद्वान उपस्थित रहे ।