Spread the love
जिला ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ के पदाधिकारियों का समूह यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के सहसंयुक्त सचिव एवं जिला अध्यक्ष रजत गौतम के नेतृत्व में नोएडा में यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ.आनंदेश्वर पांडेय से मिलकर अलीगढ़ में ग्रामीण अंचल के गरीब एवं साधन विहीन प्रतिभावान खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को चिन्हित कर उसे सरकार एवं आर्थिक रूप से संपन्न खेल प्रेमियों से आर्थिक सहायता एवं खेल के साधन उपलब्ध कराने के लिए गहनता से विचार-विमर्श किया गया। यूपी ओलंपिक एसोसिएशन की अलीगढ़ यूनिट द्वारा दिए गए सुझाव एवं प्रस्ताव को डॉ.आनंदेश्वर पांडेय ने स्वीकृति प्रदान करते हुए कहा कि साधन विहीन प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए खेल सेवा एवं देश सेवा हेतु यह बेहतरीन प्रस्तावित योजना है। जिसे अध्यक्ष रजत गौतम एवं सचिव मजहर उल कमर इसे लागू कर इस महत्वपूर्ण योजना को मूर्ति रूप देने हेतु पूरी तरह से अधिकृत है। यहां के बाद इस महत्वपूर्ण ओलम्पिक खेल सेवा मॉडल को प्रदेश के सभी जनपदों में लागू किया जाएगा। अध्यक्ष रजत गौतम ने खेलेगा अलीगढ़ खिलेगा अलीगढ़ थीम पर आधारित खेल योजना के बारे में बताया कि 30 जुलाई 2023 तक जनपद के विभिन्न खेलों के खिलाड़ी, खेल प्रशिक्षक, विभिन्न खेलों के सक्रिय खेल संगठनों के पदाधिकारी, खेल सेवा की निस्वार्थ भाव रखने वाले आर्थिक एवं सामाजिक रूप से संपन्न खेल प्रेमियों एवं व्यायाम शिक्षकों को जिला ओलंपिक एसोसिएशन से सीधा जोड़ते हुए उन्हें नि:शुल्क रूप से सदस्यता प्रदान की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *