Spread the love

रात्रि के समय वाहनों में क्षमता से अधिक माल को लादकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जाता है। वाहनों में माल की ओवरलोडिंग होने की वजह से वाहनों को रोकने एवं चलाने में वाहन चालक को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है । यदि बड़े वाहनों के आगे राह चलते व्यक्ति या कोई मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आ जाए तो रोकना मुश्किल हो जाता है। चालक के द्वारा वाहन रोकने में असफल होने पर बड़ा हादसा होने में देर नहीं लगती।

दरअसल मामला अलीगढ़ के तहसील अतरौली क्षेत्र के अंतर्गत का है । जहां प्रत्यक्षदर्शी के द्वारा बताया गया कि ओवरलोडिंग ट्रक के सामने बाइक पर सवार दो युवक आ गए। वाहन में क्षमता से अधिक माल होने की वजह से ट्रक चालक ट्रक को रोकने में असफल रहा । जिसकी वजह से मोटरसाइकिल सवार ट्रक की चपेट में आ गए । ट्रक की चपेट में आने की वजह से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई एवं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक के परिवार को जब पता चला तो मृतक के भाई ने पुलिस को सूचना दी , मृतक के भाई के द्वारा बताया गया कि पुलिस के द्वारा मामले को दबाया गया। ट्रक चालक को पुलिस के द्वारा मौके से निकालने में सफल रहे मृतक के भाई के द्वारा बताया गया कि मृतक को भी दफनाने की पुलिस के द्वारा कोशिश की गई । पुलिस के द्वारा मृतक को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया एवं घायल को अलीगढ़ जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया ।गुस्साए ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगा दिया , पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया , पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि ट्रक चालक की पहचान कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *