Spread the love

नए साल 2023 के शुभ अवसर पर ऐम फाउंडेशन अलीगढ़ की तरफ से हर वर्ष की तरह कड़कड़ाती सर्दी से बचाने के लिए ऐम फाउंडेशन द्वारा पढ़ाए जाने वाले छात्र छात्राओं को अमीर निशा स्थिति केम्प कार्यालय पर जैकेट बाटे गए।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी के रूप में अलीगढ जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी सलमान शाहिद ने इस कार्यक्रम मे सभी बच्चों को जैकेट भेंट किए।इसके साथ सभी छात्रों छात्राओं एवं मेंबर को आश्वासन दिया की जब कभी भी ऐम फाउंडेशन को उनकी सहायता की आवश्यकता होगी तो वो सदेव तन, मन और धन से तैयार रहेंगे। ऐम फाउंडेशन के फाउंडर डायरेक्टर शम्सुर्रहमान से सेंटर की आवश्यताओं के बारे में पूछा, जिसमें शम्सुर्रहमान ने उन्हें सेंटर की जरूरतों से अवगत कराया जैसे बच्चों के लिए कुर्सियां, प्रिंटर और बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रोजेक्टर इत्यादि। सभी जरूरतों को जानने के बाद उन्होंने तुरंत कुर्सियां देने को कहा तथा बाकी की जरूरतों को भी जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया, इस अवसर पर उनके साथ समाज सेविका पारुल चौधरी शाकिर मालिक इमरान नक़वी साहब,इमरान मालिक सादुल अमीन शोएब कबीर साजिद अली खान शेरा आदि मौजूद थे।कार्यक्रम के अंत में ऐम फाउंडेशन के डायरेक्टर शम्सुर्रहमान और बाकी मेंबर्स जिसमे वहीद अहमद जुबैरी, शाहरुख सुलतान, मो. फरहान, मो. फैज़ान, अनस सलीम, मो. काशिफ, कारी सरताज, खदीजा कादिर, मो कादिर साहब और सभी छात्र छात्रों ने सलमान शाहिद और उनके साथियों का शुक्रिया अदा किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *