Spread the love कन्यादान सुमंगल फाउंडेशन गभाना अलीगढ़ (कन्यादान कैप्टन दुष्यंत सिंह के साथ) संस्था के द्वारा गांव वीरपुरा गभाना अलीगढ़ में एक कन्या का कन्यादान 19 अप्रैल को कन्या के घर जाकर दिया गया। बचपन में ही इस कन्या के सर से पिता का साया हट गया था। फाउंडेशन की पूरी टीम ने कन्या के अभिभावक होने का फर्ज निभाया।संस्था के मुख्य कार्यकर्ता धर्मेंद्र नादर ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था के फाउंडर कैप्टन दुष्यन्त सिंह* ने फाउंडेशन की पूरी टीम के कार्य की सराहना की। उन्होंने बताया कि पूरी टीम निर्धन कन्याओं के आँगन को सजाने-संवारने का कार्य कर रही है। साथ ही फाउंडेशन से जुड़े करीब 2 हजार से अधिक लोगों को भी धन्यवाद दिया।इस अवसर पर फाउंडेशन की ओर से *कैप्टन दुष्यंत सिंह अजय चौधरी कुंवर उमेश सिंह,प्रवीन शर्मा, अजय मित्तल, रजत मित्तल, नितिन वर्मा, अमित गोयल, दुर्गेश गोयल,ओमवीर सिंह, अनिल गौड, मुकेश कुमार सिंह,धर्मेंद्र नादर, लोकेंद्र कश्यप, रोहित ठाकुर, चेतन गोयल, अंकित सिंह,आदि लोग कन्या के यहाँ कन्यादान करने पहुँचे। Post navigation रोटरी क्लब ऑफ रॉयल का रोटरी ओनर्ड कार्ड 20 अप्रैल को होगा लॉन्च अमुवि में सघन फॉगिंग अभियान चलाया गया