Spread the love कन्या सुमंगल फाउंडेशन गभाना अलीगढ़ (कन्यादान कैप्टन दुष्यंत के साथ ) संस्था के द्वारा आज दिनांक 27 जून 2023 को (गांव मलिकपुरा गभाना, अलीगढ़),के गरीब परिवार की बेटी का कन्यादान बेटी के घर जा कर दिया गया। संस्था के मुख्य सदस्य धर्मेंद्र नादर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी संस्था भारतीय सेना के जांबाज अफसर कैप्टन दुष्यंत सिंह एवं उनकी टीम के द्वारा संचालित की जाती है । हमारी संस्था का उद्देश्य किसी गरीब परिवार की कन्या के जीवन में खुशियां भरने का है। हम आशा करते हैं कि आप भी हमारी इस मुहिम में हमारा साथ अवश्य देंगे। कन्यादान देने के लिए संस्था की तरफ से अजय चौधरी, प्रवीण शर्मा, नितिन वर्मा , अमित गोयल, लोकेंद्र कुमार, मनोज तोमर, विवेक शर्मा पत्रकार ,हिमांशु माहेश्वरी, अमित शर्मा पत्रकार ,भुवनेश गोयल ,दीपक वर्मा एवं धर्मेंद्र नादर शामिल हुए । Post navigation सराय रहमान में नाला निर्माण न होने पर सलमान ने नगर निगम को दिया अल्टीमेटम भारत विकास परिषद द्वारा चलाया गया नशामुक्ति अभियान